नयी दिल्ली। दिल्ली में चुनावी बिगुल बजते ही राजनीतिक दलों में आरोप का दौर शुरू हो गया है। अगर बीजेपी का कोई नेता आप सरकार पर हमला करता है तो कुछ घंटों में ही दिल्ली सरकार का पलटवार हो जाता है। अमित शाह ने लाजपत नगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए जनता से दिल्ली सरकार के कामों का जायजा लिया और पूछा कि सरकार के लगाये कैमरे कहां हैं। उनके इस बयान पर दिल्ली सरकार के उपमुख्यमंत्री ने प्रतिक्रिया में प्रेस को बुलाकर पलटवार किया और उन जगहों के क्लिप्स दिये जहां जहां सीसीटीवी लगाये गये थे।
बीजेपी नेताओं द्वारा अपनी जनसभाओं में बयान दिया कि दिल्ली में अगर उनकी सरकार बनती है तो वो पांच गुना बिजली फ्री करेंगे। बीस हजार की जगह एक लाख लीटर पानी फ्री देंगे। इस पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्विटर हैंडिल से एक ट्वीट किया कि बीजेपी के नेता जनता को बेवकूफ बना रहे हैं। आप दिल्ली के वोटर्स को बेवकूफ समझते हैं। अगर वो ऐसा करना चाहते हैं तो पहले अपनी किसी प्रदेश सरकार में ऐसा करके दिखाएं।