नयी दिल्ली। बिहार के सीएम सुशासन बाबू के जल जीवन हरियाली अभियान पर पूर्व सीएम लालू यादव ने सीधा हमला करते हुए कहा कि बिहार सरकार ने काम धेले का नहीं किया लेकिन छल छीजन घड़ियाली के नाम पर गरीब जनता का 24,500 करोड़ का फिजूल खर्च क्यों किया जा रहा है।
राजद के सुप्रीमो ने बिहार के सीएम नितीश कुमार पर सीधा हमला अपने ट्वीट से किया है। उन्होंने जेडीयू व बीजेपी सरकार के जल जीवन अभियान का उपहास करते हुए उसे नया नाम देते हुए कहा यह छल छीजन घड़ियाली है। इसके साथ ही उन्होंने नितीश कुमार को पल्टूराम भी कहा पल्टूराम ने मानव श्रंखला का फोटो खींचने के लिये करोड़ों खर्च कर 18 हेलिकॉप्टर मंगाये। सीेएम ने इतने हेलिकॉटर कभी बाढ़ राहत में कभी नहीं लगाये।
लालू यादव ने ट्वीट में लिखा, ग़रीब का 24500 करोड़ ‘छल छीजन घड़ियाली’ के नाम पर लूटा और अब करोड़ों मानव श्रृंखला के नाम आम नागरिक के धन की बर्बादी व नौटंकी की यह पराकाष्ठा है। बाढ़ राहत में कभी पलटूराम ने 18 हेलिकॉप्टर नहीं लगाए जो अब मानव श्रृंखला का फोटू खिंचवाने के लिए करोड़ों खर्च कर 18 हेलिकॉप्टर मंगवाए है।”