PM Modi badly attacked on Rahul Gndhi said Chief of foolishes in public meeting in MP
PM Modi badly attacked on Rahul Gndhi said Chief of foolishes in public meeting in MP

नयी दिल्ली। ईयू सांसदों और नेताओं को कश्मीर जाने की खबरों पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी सवाल खड़े करते हुए कहा कि विदेशियों के लिये रेड कारपेट बिछा कर ले जाया जा रहा है। लेकिन भारतीय सांसदों को वहां जाने से रोक दिया गया। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि यूरोप से आये सांसदों का जम्मू कश्मीर का दौरा करने के लिये स्वागत है जबकि भारतीय सांसदों  के लिये प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गयी। कुछ न कुछ ऐसा है जो बहुत गलत है।

मालूम हो कि यूरोपीय संघ के 27 सांसदों का एक प्रतिनिधि् मंडल मंगलवार को जम्मू कश्मीर का दौरा करने गया। उसे पूरी तौर पर सरकारी संरक्षण और सुरक्षा व्यवस्था दी गयी। जबकि उनका यह दौरा निजी था। यह कहा गया कि वो लोग धारा 370 के प्रावधानों के हटने के बाद वहां के हालात जांचने के लिये आकलन करना चाहता था। लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ यह दल पिकनिक मनाते हुए वापस दिल्ली। लौट आया जहां उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू और पीएम मोदी से भी मिला। यह सब कुछ ऐसे समय पर हो रहा है जबकि भारतीय सांसदों को वहां जाने से रोक दिया गया।

समाचारों में यह भी बताया जा रहा है कि इस निजी दौरे को लेकर काफी अहम् सवाल उठाये जा रहे है। इस आयोजन के पीछे जिस संस्था का हाथ है। वो मोदी सरकार के काफी करीब है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here