कोरोना वायरस से निपटने के लिये देश की सरकार और जनता जूझ रही है। इसी दौरान मोदी सरकार ने यह ऐलान किया कि सभी सांसदों के वेतन और भत्तों में 30 प्रतिशत की कटौती एक साल तक की जा रही है। इसके साथ पीएम मोदी ने यह भी कहा कि कोरोना से निपटने के लिये आगामी दो साल के लिये सांसद ​निधि रोक दी गयी है। मोदी सरकार के इस कदम की कांग्रेस ने तारीफ करते हुए सरकार को कुछ सलाहें दी है और कहा कि सरकार उनकी सलाहों पर जरूर अमल करे।
पिछले एक सप्ताह में सोनिया गांधी ने दो बार पीएम मोदी को पत्र लिख कर कुछ सलाहें दी है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पीएम मोदी को लिखे पत्र में पांच सलाहें दी है। उन्होंने कोविड19 से लड़ने के लिये केन्द्र सरकार को अपने खर्चों और विभिन्न फंड को कोविड19 महामारी से लड़ने के लिये इस्तेमाल किया जाये। साथ ही सोनिया गाधी ने यह भी कहा कि सरकार आगामी दो सालों तक मीडिया पर किसी भी प्रकार के विज्ञापनों पर बैन लगाये। श्रीमती गांधी ने यह भी सलाह रखी कि सरकारी मंत्रियों और अफसरों की विदेश यात्राओं पर भी रोक लगाने की बात कही है। उन्होंने यह भी कहा कि केन्द्र सरकार प्रिंट इलैक्ट्रानिक और सोशल मीडिया पर अगले कुछ सालों तक सख्ती से प्रतिबंध लगाये।
पत्र की शुरुआत में उन्होंने सरकार के उठाये गये कदमों की तारीफ की और कहा कि उनकी पार्टी कोरोना वायरस की जंग में कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से समर्थन करेगी। उन्होंने पीएम मोदी के फोन पर हुई बात के बाद एक पत्र लिख कर सरकार को पांच बिंदुओं पर सरकार से अमल करने की बात कही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here