
हेट स्पीच और गोली मारने से से तौबा
नयी दिल्ली। दिल्ली विधान सभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को भारी सफलता मिली है। आप का सीधा मुकाबला सत्ताधारी दल बीजेपी से था। कांग्रेस ने तो केवल चुनाव लड़ने की खानापूरी की थी। लेकिन भाजपा ने चुनाव जीतने के लिये पूरा दमखम लगा दिया था। 200 सांसद, 11 मुख्यमंत्री पूरा केन्द्रीय मंत्रिमंडल समेत पार्टी के दिग्गज नेता बीजेपी को दिल्ली में जिताने के लिये गली गली घूमे। यहां तक कि गृहमंत्री अमित शाह ने डोर टू डोर मतदाताओं से अपने उम्मीदवारों से वोट भी मांगे। लेकिन सफलता से उनकी पार्टी दूर रही। वोटर्स ने आम आदमी पार्टी की योजनाओं से प्रभावित होते हुए एक तरफा वोटिंग कर दी। आप की सरकार का नेतृत्व तीसरी बार अरविंद केजरीवाल के हाथों में आ गया। परिणाम आने के कुछ दिनों बाद बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने चुनाव में मिली करारी हार पर विचार मंथन किया। उसमें यह निष्कर्ष निकला कि चुनाव प्रचार के दौरान पार्टी के नेताओं और केन्द्रीय मंत्रियों ने जनता के बीच जो भड़काउ और नफरत से भरपूर बयान दिये उससे उन्हें काफी नुकसान हुआ। होम मिनिस्टर अमित शाह ने इस पर कहा कि नेताओं ने जो हेट स्पीच जनता के बीच दी उससे पार्टी छवि जनता के बीच खराब हुई। चुनाव में भी उनके प्रत्याशियों को सफलता मिलनी थी वो छिटक गयी।
|
|