नयी दिल्ली। महाराष्ट्र में सरकार बनाने की रस्साशी चल रही है। सत्ता के मोह में दलों के गठबंधन की धज्जियां उड़ायी जा रही है। जहां एक तरफ बीजेपी ने अपने विधायक दल का नेता भी घोषित कर दिया वहीं शिवसेना ने भी अपने तेवर साफ कर दिये है। संजय राउत ने साफ कर दिया है अगला मुख्यमंत्री शिवसेना का ही होगा। उन्होंने यह भी दावा किया है कि उनके पास 170 से अधिक विधायकों का समर्थन जुट गया है। उनका मुख्यमंत्री शिवाजी पार्क में शपफा ग्रहण करेगा। ऐसे दावों और वादों के बीच प्रदेश की जनता इस बात को लेकर परेशान है कि क्या उन्होंने ऐसे लोगों को वोट दिये जो सत्ता पाने के लिये एक दूसरे के खिलाफ जहर उगल रहे है।
इससे पहले शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने बीजेपी पर गुंडा गर्दी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार में बैठे मंत्री ओर समर्थक उनके विधायकों और समर्थकों को धमकाया जा रहा है। बीजेपी हमें प्रदेश में प्रेसीडेंट रूल लगवाने की धमकी दे रही है। प्रदेश की जनता ऐसे लोगों अच्छा सिखायेगी।