amit-shah-and-chidambaram (1)
Ex FIN min. and Home Min. takes on Home Min. Amit Shah on his disputed statement

नयी दिल्ली। रविवार को केन्द्रीय गृहमंत्री ने पूर्वी दिल्ली में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए लोगों से यह कहा था कि शाहीन बाग में धरना करने वालों को सबक सिखाने के लिये ईवीएम का बटन इतने गुस्से से दबाना कि धरना देने वाले लोगों को बिजली का झटका इतनी जोर से लगे कि वो वहां से भागने पर मजबूर हो जायें।

मालूम हो कि संडे को गृहमंत्री अमित शाह ने पूर्वी दिल्ली में प्रचार के दौरान लोगों से यह कहा कि दिल्ली में भाजपा की सरकार बनवाने के लिये वोटिंग मशीन पर कमल के बटन को इतना जोर से दबाना कि शाहीनबाग में सीएए और एनआरसी के खिलाफ में धरना दे रहे लोगों को इतना जोरदार करंट लगे कि धरना स्थल छोड़ने पर मजबूर हो जाये।

उनके इस बयान पर पूर्व गृहमंत्री व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने गणतंत्र दिवस के मौके पर अपने ट्विटर हैंडिल से एक ट्वीट किया कि गृहमंत्री अमित शाह ने शाहीन बाग से मुक्ति पाने के नाम पर वोट मांगा है। जो लोग महात्मा गांधी का तिरस्कार करते हैं वही शाहीन बाग से मुक्ति पाना चाहेंगे। शाहीन बाग महात्मा गांधी के मूल विचार का प्रतिनिधित्व करता है। शाहीन बाग से मुक्ति पाने का मतलब गांधी जी के अहिंसा और सत्याग्रह से आजाद होना चाहता है। विरोध का स्तर बढ़ाया जाना चाहिये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here