ईवीएम से छेड़छाड़ और असुरक्षा के वीडियो जारी किये
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने चुनाव आयोग की मंशा पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि मतदान होने के 24 घंटों के बाद भी वोट पर्सेंटेज नहीं जारी किये गये है। पिछले आम चुनाव के मतदान के कुछ घंटों के बाद आयोग ने वोट प्रतिशत जारी कर दिये थे। लेकिन 70 विधानसभा वाली दिल्ली के विधानसभा चुनाव में मतदान के 24 घंटे बाद आयोग वोट प्रतिशत जारी नहीं कर रहा है इससे आयोग की मंशा पर सवाल लगना लाजिमी है।
उन्होंने यह भी कहा कि कुछ जगहों पर चुनावकर्मी ईवीएम को अपने साथ रखते हुए देखे गये। इसके अलावा डीटीसी की बसों में ईवीएम को ले जाते हुए देखा जहां उनकी सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं थे। ऐसे में साफ दिख रहा है कि चुनाव आयोग किसी के इशारे पर काम कर रहा है। यह सब हालात ऐग्जिट पोल्स के सर्वों के बाद ही देखा जा रहा है कि बीजेपी के नेता फिर भी अपनी पूर्ण बहुमत की सरकार बनने के दावे कर रहे हैं। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी पूरे विश्वास के साथ चैनल पर कह रहे हैं कि 11 फरवरी को उनकी पार्टी की सरकार दिल्ली में बनने जा रही है।