mnoj vs arvind
Delhi Election 2020-Cong. and BJP both has given walk over to CM Delhi

नयी दिल्ली। विधानसभा 2020 का चुनावी बिगुल बज चुका है। सभी राजनीतिक दलों के​ दिग्गज और महारथी धनबल और बाहुबल से सक्रिय हो गये है। इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों ने बढ़त बनाते हुए अपने नामांकन भरना शुरू कर दिये है। सोमवार को दिल्ली के सीएम केजरीवाल  ने दल बल के साथ पर्चा दाखिल किया। एके नयी दिल्ली विधानसभा इससे पहले उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ शक्ति प्रदर्शन के रूप में जुलूस निकाला। इससे पहले उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और प्रवक्ता राघव चढ्डा भी चुनावी पर्चा दाखिल कर ​चुके है।

केजरीवाल के नामांकन के बाद से ही यह चर्चा शुरू हो गयी है कि एके के सामने कौन। बीजेपी और कांग्रेस ने अभी मुख्यमंत्री का नाम घोषित नहीं किया है। एक बार यह खबर उड़ी थी कि बीजेपी की ओर से सीएम का चेहरा मनोज तिवारी बनाया जा सकता है। यह बात मो​दी सरकार के एक मंत्री ने एक जनसभा में कही थी। लेकिन बाद में पार्टी की तरफ से यह संदेश आया कि अभी मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं तय ​किया गया है।

ऐसा ही कुछ हाल कांग्रेस का है उनकी तरफ से भी अभी सीएम फेस नहीं बताया गया है। वैसे डीपीसीसी चीफ सुभाष चोपड़ा कई बार विधायक बन चुके हैं। उनके अलावा दिल्ली कांग्रेस के चेयरमैन ​कीर्ति आजाद का नाम भी चेहरा बनाया जा सकता है। वैसे कांग्रेस के पास वर्तमान में कोई फेमस और लो​क​प्रिय चेहरा नजर नहीं आ रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here