Home Bollywood कमिंग मूवी—थ्री डी फिल्म तानाजी अनसंग वारियर में अजय देवगन और सैफ अली की सीधी टक्कर

कमिंग मूवी—थ्री डी फिल्म तानाजी अनसंग वारियर में अजय देवगन और सैफ अली की सीधी टक्कर

0
कमिंग मूवी—थ्री डी फिल्म तानाजी अनसंग वारियर में अजय देवगन और सैफ अली की सीधी टक्कर
Ajay Devgan and Saif Ali Khan is coming in Historical biopic of Tanaji Malsure

नयी दिल्ली। बॉलिवुड में अजय देवगन और सैफ अली खान अपनी प्रतिभा के लिये जाने जाते है। आने वाली मूवी ताना जी में ये दोनों ही ऐक्टर एक साथ देखे जा सकते है। इससे पहले अजय और सैफ ने तीन मल्ट स्टारर मूवी की हैं। लेकिन ताना जी में दोनों के किरदार काफी सशक्त हैंं। इस फिल्म का म्यूजिक टी सिरीज द्वारा दिया गया है। फिल्म में अजय के अपोजिट उनकी रीयल वाइफ काजोल है। ताना जी के पोस्टर रिलीज किये गये है। लोगों को ये पोस्टर काफी इंप्रेस कर रहे है। पोस्टर में अजय व सैफ दोनों दिखाये गये है।
काफी समय बाद अजय व सैफ एक साथ दिखाई देंगे। सोमवार को उनकी नयी फिल्म तानाजी:द अनसंग वारियर के पोस्टर रिलीज किये गये। दोनों ही हीरो के लुक्स की काफी तारीफ हो रही है। मूवी में सैफ और अजय आमने सामने दिखेंगे।
अनुमान लगाया जा रहा है कि अजय और सैफ के रायल लुक दर्शकों को काफी इंप्रेस करने वाले है। यह एक रीयल हीरो बायोपिक है छत्रपति शिवाजी के सेनापति तानाजी मालसुरे की लाइफ पर आधारित है। 16वीं सदी में तानाजी के नेतृत्व में सेना ने सिंहगढ़ के युद्ध में मुगल सेना को परास्त किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here