Hrithik_tiger
Hritik and Tiger starer film broken all records of collection for this year

नयी ​दिल्ली। दो अक्टूबर को बालिवुड की फिल्म वार के कलक्शन ने अन्य फिल्मों के कलक्शन के सारे रिकार्ड तोड़ दिये हैं। इस फिल्म में ऋत्विक रौशन और टाइगर श्राफ का लीड रोल है। दोनों के ही काम को दर्शकों ने काफी पसंद किया है। लेकिन ऋतिक रोशन ने बाजी मारी है। इस फिल्म ने इस साल के सारे रिकार्ड तोड़ते हुए 300 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया है।
इस फिल्म की कमाई को देखते हुए यह साबित हो गया है कि ऋत्विक और टाइगर की जोड़ी ब्लॉक बस्टर है। इस साल की पहली फिल्म बन गयी है जिसने 300 करोड़ का आंकड़ा पार किया है। वार ने शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह को पीछे छोड़ते हुए 300 करोड़ कर कलक्शन किया है। अभी भी यह फिल्म सिनेमा हॉल्स में लगी हुई है। कबीर सिंह का लाइफ टाइम कलक्शन 278.24 रुपये है। वार का लाइफ टाइम कलक्शन 350 करोड़ तक पहुंचने का अनुमान है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here