नयी दिल्ली। महाराष्ट्र सरकार बनाने को लेकर भाजपा तो मौनव्रत पर चली गयी है लेकिन शिवसेना ने साफ कर दिया है वो अब किसी समझौते के मूड में कतई नहीं है। उनके प्रवक्ता और सांसद संजय राउत ने साफ कर दिया है कि अब बीजेपी से कोई बात नहीं की जायेगी। हमने काफी समय उन्हें दे दिया है। इसी मामले को लेकर संजय राउत एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार से मिलने गये थे।
शिवसेना के तेवर यह बता रहे है कि अब वो किसी भी तरह के दबाव में आने वाली नहीं है। भले ही उसे इसके लिये भारी नुकसान ही क्यों न उठाना पड़े।
दूसरी ओर महाराष्ट्र सरकार में रहे पूर्व मंत्री गिरीश महाजन का कहना है कि हम तो पहले दिन से ही बातचीत को तैयार हैं लेकिन वो ही हम लोगों मिलने को तैयार नहीं हैं। शिवसेना तो रोज ही भाजपा के खिलाफ बयानबाजी कर रही है। शिवसेना के लिये हमारी पार्टी के दरवाजे 24 घंटे खुले है। अभी भी 48 घंटे हैं सरकार बनाने के लिये इस बीच कोशिश की जायेगी कि मसला सुलझा लिया जाये।
बुधवार को शरद पवार ने प्रेसवार्ता कर साफ तौर पर कह दिया है कि उनके पास संख्या बल नहीं है। हम सरकार नहीं बनाने जा रहे हैं। हमें जनता ने विपक्ष में बैठने का आदेश दिया है हम लोग विपक्ष की भूमिका ही निभायेंगे।
शरद पवार की प्रेसवार्ता के बाद शिवसेना के प्रवक्ता ओर सांसद संजय राउत ने कहा कि अब कोई प्रस्ताव न तो आयेगा और न हमारी तरफ से जायेगा। पहले जो बात हुई थी उसी पर बात होगी। नयी बात नहीं होगी। सहमति पहले से होने पर ही चुनाव साथ लड़ा गया था। राष्ट्रपति शासन लगने के लिये हम दोषी नहीं होंगे।