नयी दिल्ली विधानसभा चुनाव में एक नया मोड़ आता दिख रहा है। सत्ता पाने के लिये राजनीतिक दल किस हद तक गिर सकते हैं इसका नमूना सत्ताधारी के नेता हैं जो लगातार चुनाव प्रचार के दौरान जहरीले बयान देते घूम रहे हैं। दिल्ली जीतने के लिये वो किसी भी प्रकार की हेट स्पीच को हथियार बना रहे हैं। एक दल के नेताओं ने रातों रात सुर्खियों में छाने के लिये लगातार जहरीले बयान दे रहे हैं। इस पर ईसी केवल कुछ दिनों के प्रचार पर बैन लगा कर चुप हो जाता है। ईसी ने मोदी सरकार के मंत्री अनुराग ठाकुर और बीजेपी सांसद को पार्टी से स्टार प्रचारकों की लिस्ट से बाहर करने का निर्देश जारी किया।
अभी मंत्री अनुराग ठाकुर और सांसद प्रवेश सिंह वर्मा का विवाद अभी निपटा भी नहीं था कि दिल्ली प्रदेश भाजपा एक नेता तरुन चुग ने शाहीन को लेकर एक विवादित बयान दिया कि शाहीन बाग में देश विरोधी तत्व हैं जिससे देश की छवि विश्व में धूमिल हुई। देश को सीरिया नहीं बनने देंगे। राजधानी में ISIS जैसा टेरर मॉड्यूल चलाने की इजाजत हरगिज नहीं देंगे, जहां महिलाओं और बच्चों का इस्तेमाल किया जा रहा हो। यह देखा जा रहा है बीजेपी नेताओं में ऐसे विवादित बयान देने की होड़ मच गयी है। हर कोई ऐसे बयान दे कर पार्टी में अपनी अपनी छवि बनाने का प्रयास कर रहा है।